scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकम आय वाले ढाई लाख से ज्यादा परिवारों को दिसंबर तक मुफ्त चीनी देगी दिल्ली सरकार

कम आय वाले ढाई लाख से ज्यादा परिवारों को दिसंबर तक मुफ्त चीनी देगी दिल्ली सरकार

इस निर्णय से 68,747 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्डधारकों सहित लगभग 2,80,290 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली सीएम कार्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में कम आय वाले 2.80 लाख से परिवारों को दिसंबर तक मुफ्त चीनी उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली के निवासियों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस कदम का उद्देश्य वंचित परिवारों के सामने आने वाली कठिनाइयों को कम करना और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है,”

अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्डधारकों को चीनी का वितरण जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक प्रभावी एक वर्ष की अवधि के लिए मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.

बयान में कहा गया है, “इस योजना के निर्बाध कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए, चीनी सब्सिडी योजना के तहत चीनी के मुफ्त वितरण का मामला, विशेष रूप से अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी के कार्डधारकों को 1 किलो चीनी, विचार के लिए मंत्रिपरिषद के समक्ष लाया गया, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.“

इस निर्णय से 68,747 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्डधारकों सहित लगभग 2,80,290 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. इस पहल के कार्यान्वयन के लिए लगभग 1.11 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट की आवश्यकता होगी.


यह भी पढ़ेंः कर्ज, खाने में कटौती और जमीन बेचना: किन तकलीफों से गुजरते हैं UPSC एस्पिरेंट्स के गरीब परिवार 


 

share & View comments