नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार गरीब और वंचित छात्रों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
संगम विहार के देवली पहाड़ी में एक नए विद्यालय के उद्घघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए हर बच्चे की उत्तम शिक्षा तक पहुंच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ”बी.आर. आम्बेडकर हमेशा कहा करते थे कि अगर आप देश की तरक्की चाहते हैं तो आपको प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना होगा। वे खुद एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन उन्होंने विदेश से उत्तम शिक्षा ग्रहण की।”
केजरीवाल ने कहा, ”हर महीने दिल्ली में दो से तीन स्कूलों का उद्घघाटन किया जा रहा है और अब वहां काफी संख्या में गरीब और वंचित बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।”
केजरीवाल ने कहा कि संगम विहार इलाके में सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि पानी की समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.