scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 'देवी' पहल के तहत 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी

दिल्ली सरकार अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ‘देवी’ पहल के तहत 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार से गाजीपुर डिपो से 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, इन 76 बसों का पहला जत्था ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज’ (देवी) पहल के तहत गाजीपुर डिपो से संचालित होगा।

इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्देश्य मेट्रो स्टेशन और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रमुख बस मार्गों के लिए फीडर कनेक्टिविटी को मजबूत करना है, जिसमें प्रत्येक वाहन द्वारा लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है।

आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और केशव नगर मुक्ति आश्रम के बीच चलेंगी, जबकि छह बसें सीमापुरी-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर चलेंगी। दस बसें मयूर विहार फेज थ्री पेपर मार्केट और मोरी गेट टर्मिनल को जोड़ेंगी।

इसके अलावा, आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और स्वरूप नगर के बीच चलेंगी, जबकि छह बसें आनंद विहार आईएसबीटी-हमदर्द नगर और संगम विहार मार्ग पर चलेंगी। आनंद विहार आईएसबीटी-कापसहेड़ा बॉर्डर मार्ग पर चौदह बसें चलेंगी।

आने वाले दिनों में नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो में भी ‘देवी’ बस का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘कल दिल्ली को सरकार की ओर से एक विशेष उपहार मिलेगा। वह इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर रही है, जिन्हें ‘देवी’ नाम दिया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments