scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशसर्दियों में वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिए अक्टूबर में 15 सूत्री कार्ययोजना जारी करेगी दिल्ली सरकार

सर्दियों में वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिए अक्टूबर में 15 सूत्री कार्ययोजना जारी करेगी दिल्ली सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अक्टूबर में 15 सूत्री कार्ययोजना जारी करेगी।

इस योजना में पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों से उत्सर्जन, खुले में कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, हरित वार रूम, स्मॉग टॉवर, ई-कचरा पार्क, पौधरोपण, जन भागीदारी, आतिशबाजी जैसे विषयों और पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त कार्रवाई पर ध्यान दिया जाएगा।

राय पांच सितंबर को एक बैठक में संबंधित 33 विभागों के साथ सभी कार्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे।

उनके सुझावों और सिफारिशों को शीतकालीन कार्य योजना में शामिल किया जाएगा।

राय ने कहा कि दिल्ली में 39 प्रतिशत वायु प्रदूषण स्थानीय रूप से होता है और बाकी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आसपास के इलाकों से होता है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments