scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में एंटी-स्मॉग गन लगाएगी

दिल्ली सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में एंटी-स्मॉग गन लगाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में धूल और अन्य प्रदूषकों पर अंकुश लगाने के लिए मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लगाएगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आठ मोबाइल एंटी-स्मॉग गन किराए पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सरकारी एजेंसी के साथ पंजीकृत उपयुक्त ठेकेदार की नियुक्ति के बाद इन्हें औद्योगिक क्षेत्रों में लगाए जाने की संभावना है।

शहर के विभिन्न भागों में 24 पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां औद्योगिक गतिविधियां और परिवहन वाहनों की आवाजाही से धूल और अन्य प्रदूषक उत्पन्न होते हैं। ट्रकों पर लगे स्मॉग गन सुबह तीन बजे से दो पालियों में काम करेंगे और इन क्षेत्रों की सभी सड़कों पर पानी का छिड़काव करेंगे।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments