scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार ने बसंत उत्सव का आयोजन किया

दिल्ली सरकार ने बसंत उत्सव का आयोजन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने बसंत उत्सव समारोह के तहत रविवार को यहां पश्चिम विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बसंत उत्सव एक ऐसा त्योहार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मुश्किल हालात से उबरने के बाद वसंत के स्वागत के लिए उत्सव के आयोजन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि त्योहार यह आभास देता है कि हम प्रतिकूल परिस्थिति से उबर चुके हैं। बसंत उत्सव का अर्थ है ‘वसंत का उत्सव’ और संगीत तथा नृत्य के माध्यम से इस मौसम का स्वागत किया जाता है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments