scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार ने अस्पताल में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया

दिल्ली सरकार ने अस्पताल में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने विवेक विहार के एक अस्पताल में आग लगने से सात शिशुओं की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।

रविवार को जारी एक आदेश में, मंडलायुक्त अश्विनी कुमार ने शाहदरा जिले के जिला मजिस्ट्रेट को शनिवार रात हुई घटना की जांच का निर्देश दिया।

आदेश में कहा गया है, “जिला मजिस्ट्रेट (शाहदरा) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष को आग लगने की उक्त घटना की जांच करने का निर्देश दिया जाता है।

आदेश में निर्देश दिया गया कि जितनी जल्दी हो सके, जांच रिपोर्ट पेश की जाए।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments