नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी से बचाव के लिए सोमवार को एक कार्ययोजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत लू के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली, बस स्टॉप पर हरित छतें तथा मरीजों के लिए सभी अस्पतालों में विशेष वार्ड की व्यवस्था की जाएगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बढ़ते तापमान के प्रभावों से निपटने के उद्देश्य से इस कार्ययोजना की शुरुआत की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य दिल्ली को गर्मी से बचाना, जीवन की रक्षा करना और निवासियों के लिए रहने योग्य बनाना है…।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लू के प्रभाव को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है। दिल्ली में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है और अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।
दिल्ली सरकार ने इस कार्ययोजना के तहत अस्पतालों को लू से बीमार हुए मरीजों के लिए ‘आईसीयू ’बेड और आवश्यक दवाओं से सुसज्जित वार्ड बनाने के लिए कहा है।
घनी आबादी वाले क्षेत्रों, विशेषकर फुटपाथ और झुग्गी-झोपड़ियों के पास भी शीतलन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
गुप्ता ने बताया कि अन्य पहलों में हरित छतें, बस स्टॉप पर छायादार क्षेत्र तथा भीषण गर्मी के दौरान पूर्व चेतावनी प्रणाली की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.