scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार ने कोविड-19 परामर्श जारी किया, अस्पतालों से तैयारी बढ़ाने को कहा

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 परामर्श जारी किया, अस्पतालों से तैयारी बढ़ाने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड पर परामर्श जारी कर अस्पतालों से बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने कई राज्यों में कोविड के मामले सामने आने के बाद यह परामर्श जारी किया है।

सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों से कोविड के सभी ‘पॉजिटिव’ नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा है।

उसने कहा, ‘‘अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में तैयार रहना चाहिए। वेंटिलेटर, बाई-पीएपी, ऑक्सीजन सांद्रक और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए।’’

उसने कहा कि सभी मापदंडों की दैनिक रिपोर्टिंग दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर भी की जानी चाहिए।

परामर्श के अनुसार, समर्पित कर्मचारियों को ‘रिफ्रेशर’ प्रशिक्षण दिया जा सकता है और सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (ओपीडी/आईपीडी) में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आईएचआईपी) पोर्टल पर सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के सत्यापित मामलों को भी ‘एल फॉर्म’ के तहत आईएचआईपी पर रिपोर्ट किया जा सकता है।

परामर्श में यह भी कहा गया है कि अस्पताल परिसर और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने समेत श्वसन नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

गुजरात, हरियाणा और केरल समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं।

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 15 नये मामले सामने आए, जबकि हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले सामने आए।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा था कि राज्य में मई में कोविड-19 के 182 मामले सामने आए।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 21 मई को पुष्टि की थी कि राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले हैं।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments