scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार अपने पुराने डीजल एवं पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन से बदलने पर दे रही जोर

दिल्ली सरकार अपने पुराने डीजल एवं पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन से बदलने पर दे रही जोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के मद्देनजर अपने पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को हटाकर इनके स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद शुरू कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हाल ही में 12 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की है जिनका इस्तेमाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

जीएडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हमने ऐसे वाहनों की पहचान करने और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जो कि अपनी संचालन अवधि पूरी कर चुके हैं।”

गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के अनुसार, दिल्ली में क्रमशः 10 साल और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है।

भाषा शफीक अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments