scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार फरिश्ते योजना की विफलता के लिए मुझे दोषी ठहराकर जिम्मेदारी से बच रही है: सक्सेना

दिल्ली सरकार फरिश्ते योजना की विफलता के लिए मुझे दोषी ठहराकर जिम्मेदारी से बच रही है: सक्सेना

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर ‘फ़रिश्ते’ योजना में ”जिम्मेदारियों से बचने” का आरोप लगाया है और इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि उन्होंने इस योजना को रोकने के लिए उन्हें जिम्मेदार बताते हुए उच्च्तम न्यायालय में मामला दायर किया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान में आरोप लगाया कि उपराज्यपाल को अधिकारियों ने गलत सूचना दी है, तथा उनके (अधिकारियों के) विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिसंबर को लिखे पत्र में सक्सेना ने कहा, ‘‘मैं मूल बात रिकार्ड में रखना चाहूंगा कि संबंधित योजना और उसका क्रियान्वयन स्वास्थ्य एवं वित्त विभागों के अंतर्गत आता है जो संविधान के अनुसार पूरी तरह अंतरित विषय है तथा पूर्ण रूप से आपके और आपके मंत्रियों के नियंत्रण में हैं।’’

उपराज्यपाल ने अपने पत्र में खबरों का हवाला दिया है जिसके अनुसार दिल्ली के वकील ने उच्चतम न्यायालय के सामने उपराज्यपाल पर सड़क हादसों के शिकार लोगों पर केंद्रित फरिश्ते योजना को रोकने का आरोप लगाया है।

सक्सेना ने कहा, ‘‘ऐसे विभाग जो अंतरित हैं, उनके तहत आन वाले योजनाओं आदि की विफलता का ठीकरा किसी अन्य, कम से कम उपराज्यपाल, के सिर फोड़ने की कोशिश कुछ नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हरकत है जिसका मकसद जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना तथा अपनी विफलताओं के लिए दूसरे को दोषी ठहराना है।’’

उपराज्यपाल ने लिखा कि 2022-23 के दौरान फरिश्ते योजना में 3,698 लाभार्थी थे जबकि 2023-24 में सात महीने में ये 3,604 हैं।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments