नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने ‘श्रेष्ठ’ योजना के लिए पात्र छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसका उद्देश्य शहर के शीर्ष निजी आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक परिपत्र में कहा कि छात्रों का चयन एक जून को ‘श्रेष्ठ’ के लिए होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर पांच मई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) का उद्देश्य अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को चुनिंदा निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 और कक्षा 11 में उनके प्रवेश की सुविधा प्रदान करके सहायता करना है।
योजना के तहत चुने गए छात्र चयनित स्कूलों में कक्षा 12 तक अपनी शिक्षा जारी रख सकते हैं।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 2022-23 शैक्षणिक वर्ष में इस योजना की शुरुआत की थी।
योजना के लिए हर साल 3,000 छात्रों का चयन किया जाता है। स्कूलों का आवंटन योग्यता और छात्र की पसंद के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिये किया जाता है।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.