नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का संक्रमण की तेजी से कम हो रहा है. संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता, उनकी सरकार और केन्द्र ने साथ में मिलकर कोरोनावायरस संक्रमण पर विजय पाई है लेकिन यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है.
अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक 450 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए दावा किया कि ये अस्पताल विश्वस्तरीय है.
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बुराड़ी अस्पताल का उदघाटन करने की मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है. कोरोना महामारी की वजह इसके उद्घाटन में देर हो गई. इससे दिल्ली में 450 बेड और जुड़ जाएंगे.’ कोरोना को लेकर कथित तौर पर सुधरी दिल्ली की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के 2 करोड़ लोग, केंद्र और दिल्ली सरकार ने जो कर दिखाया वो काबिले तारीफ़ है.
LIVE | One more world class hospital being added to Delhi’s health infrastructure today. Inaugurating Delhi Govt’s Burari Hospital with 450 Corona beds, via video conferencing. https://t.co/hK1TgCTphb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 25, 2020
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले की तुलना में कोविड- 19 के मामलों की संख्या घटी है. एक महीने पहले की तुलना में राजधानी काफ़ी बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा, ‘हमारे सामुहिक प्रयास से कोरोना पर काफ़ी हद का पकड़ पाई है. लेकिन लड़ाई अभी बाकी है.’
यह भी पढें: कोरोना संक्रमण के लक्षणों पर नजर रखने के लिए आईआईटी मद्रास ने हाथ में पहनने वाला बैंड बनाया
इस दौरा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने दीप प्रज्वलित करके इस अस्पताल का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों के विश्वस्तरीय होने का दावा किया था. लेकिन जब स्वास्थ्य मंत्री जैन को कोरोना हुआ तो वो ख़ुद मैक्स नाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.
गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,28,389 हो गए हैं.