नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) गलियारों के निर्माण के लिए एनसीआरटीसी के साथ सहमति कायम करने लिए एक कैबिनेट नोट पर काम कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली-शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ कॉरिडोर में संशोधन के लिए एक मसौदा कैबिनेट नोट जारी किया है, जिसमें योजना, कानून और वित्त विभागों से प्रतिक्रिया मांगी गई हैं।
उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद दोनों गलियारों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.