scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशदिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 से 82 मौत के आंकड़े पर सिसोदिया ने कहा- देर से मिली 69 मौतों की जानकारी

दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 से 82 मौत के आंकड़े पर सिसोदिया ने कहा- देर से मिली 69 मौतों की जानकारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने मौत के आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि ताज़ा हेल्थ बुलेटिन में 82 मौतें दर्ज़ हैं लेकिन इनमें से महज़ 13 ही पिछले 24 घंटों में हुई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में अचानक से उछाल आ गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक ताज़ा हेल्थ बुलेटिन में मरने वालों की संख्या 82 है. अचानक से आए इस उछाल पर सफ़ाई देते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को 69 मौतों की जानकारी देर से मिली है.

सिसोदिया ने मौत के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि ताज़ा हेल्थ बुलेटिन में 82 मौत दर्ज हुई हैं लेकिन इनमें से महज़ 13 ही पिछले 24 घंटों में हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘ताज़ा हेल्थ बुलेटिन में 82 मौतें दिखाई देंगी लेकिन पिछले 24 घंटे में महज़ 13 मौतें ही हुई हैं.’

उनके मुताबिक बाकी की 69 मौतें पिछले 34 दिन में अलग-अलग समय पर दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में हुई हैं. उनकी मानें तो इन अस्पतालों से मिली जानकारी में 69 मौतों का मामला सामने आया और इनमें से 52 मामले अकेले सफ़दरजंग अस्पताल के हैं.

आंकड़ों में गड़बड़ी का ठीकरा उन्होंने सफ़दरजंग समेत अन्य अस्पतालों पर फोड़ा और कहा कि इन अस्पतालों ने सरकार को समय से जानकारी नहीं दी. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 से जुड़ी मौतों का आंकड़ा दबाने का आरोप लगता रहा है.

ताज़ा आंकड़े बताते हुए डिप्टी सीएम ने दोहराया कि देर से रिपोर्टिंग और आधी-अधूरी जानकारी की वजह से अचानक से 69 नई मौतों की जानकारी सामने आई है. लोगों से ना घबराने की अपील करते हुए उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कोविड के मरीज़ों के ठीक होने का दर लगभग 50 प्रतिशत है.

उन्होंने ये दावा भी किया देश और दुनिया में देखा गया है कि 80-90 प्रतिशत लोग होम क्वारेंटाइन में रहकर ठीक हो जा रहे हैं. ऐसे में अगर किसी मोहल्ले में किसी व्यक्ति को कोविड-19 होता है तो घर या आस-पड़ोस के लोगों को घबराने या हॉस्पिटल में आने की ज़रूरत नहीं है.

डिप्टी सीएम की सलाह है कि अगर बीमार व्यक्ति के पास अलग कमरा नहीं है तो अलग बेड काफ़ी है. अन्य आंकड़े देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड के कुल मामलों की संख्या अभी 17,386 और पिछले 24 घंटे में कुल 1106 मामले सामने आए हैं. अब तक 7,846 लोग ठीक हो गए हैं और 398 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने ये भी बताया कि सफ़दरजंग हॉस्पिटल ने जिन 52 मौतों का आंकड़ा दिल्ली सरकार को दो दिन पहले दिया था उसे अब मौत के कुल आंकड़ों में जोड़ा गया है. इसके पहले बृहस्पतिवार को एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सफ़दरजंग ने कोरोना से 99 मौतें होने की जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक 26 मई तक सफ़दरजंग ने कोविड से सिर्फ़ 4 मौतों की जानकारी साझा की थी. आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से लगातार दिल्ली में 1000 से ज़्यादा कोविड पॉज़िटिव के मामले सामने आए हैं और सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या में भी भारी उछाल आया है.

share & View comments