नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) बाहरी दिल्ली के नांगलोई में सरकारी स्कूल की एक कक्षा में छत में लगा पंखा गिरने से एक छात्रा घायल हो गई।
छात्रा को नांगलोई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
छात्रा ने बताया कि छत में नमी थी और वह टपक रही थी। उसने कहा, ‘‘ 27 अगस्त को कक्षा में लगा पंखा नीचे गिर गया। छत में नमी थी तथा वह टपक रही थी, जिससे छत में दरार आ गई और पंखा गिर गया। उस वक्त कक्षा में पढ़ाई चल रही थी।’’
स्कूल अधिकारियों या सरकार ने इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
भाषा निहारिका शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.