नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) बिहार के रास्ते नेपाल में चोरी के मोबाइल फोन की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्जुन (26), उसकी 24 वर्षीय पत्नी और उनके दो साथियों हिमांशु (19) और जगरनाथ कुमार (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना अर्जुन की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और वह पहले भी हत्या के प्रयास, डकैती, झपटमारी, चोरी तथा शस्त्र अधिनियम के 14 से अधिक मामलों में शामिल रहा है।
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्ष वर्धन ने कहा, ‘‘19 मई को अर्जुन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह छीने/चोरी किए गए मोबाइल फोन को नेपाल के किसी पसंदीदा बाजार में बस या ट्रेन से भेजने के लिए कमला मार्केट में आने वाला है और उसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। ’’
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। सूचना के आधार पर टीम ने कमला मार्केट के पास अजमेरी गेट रेड लाइट के पास जाल बिछाया।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘टीम के सदस्यों ने अजमेरी गेट रेड लाइट के पास एक कार देखी और उसमें से अर्जुन तथा उसकी पत्नी को पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर अर्जुन के पास से एक पिस्तौल और सात कारतूस बरामद हुए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कार की तलाशी लेने पर पुलिस की टीम को डिक्की में डिब्बों में छिपाकर रखे गए चोरी के मोबाइल फोन का जखीरा मिला, जिसमें विभिन्न ब्रांड के लगभग 150 मोबाइल, मोबाइल चार्जर के 140 एडाप्टर और 90 यूएसबी केबल थे।’’
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अर्जुन ने खुलासा किया कि वह और उसकी पत्नी बिहार के मधुबनी से होकर नेपाल में चोरी के मोबाइल फोन की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ इस काम में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए उसने अपनी पत्नी और दोस्त हिमांशु को अपने प्रभाव में लेकर उन्हें भी इस काम में शामिल कर लिया। वे अपराधियों से चार से पांच हजार रुपये में महंगे चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर नेपाल में अपने अन्य साथियों के जरिए उसे 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस काम में अर्जुन की पत्नी और दोस्त हिमांशु उसका साथ देते थे और वह या उसकी पत्नी तथा कभी-कभी हिमांशु मोबाइल फोन बेचने के लिए नेपाल जाते थे। इसके अलावा हमने 51 मोबाइल फोन भी बरामद किए। ’’
पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से नेपाल से दिल्ली लौटे हिमांशु को भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया और उसके पास से छीने/चोरी हुए 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा एक अन्य सह-आरोपी जगरनाथ कुमार, जो गिरोह के सदस्यों के साथ पैसा इकट्ठा करने और मोबाइल फोन बेचने के लिए नेपाल जाता था, उसे नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा रविकांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.