scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशदिल्ली: व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में चार नाबालिग पकड़े गए

दिल्ली: व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में चार नाबालिग पकड़े गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर में मोमो के एक स्टॉल के निकट हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में चार नाबालिगों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 अगस्त की है और पीड़ित की पहचान तुलबहादुर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, तुलबहादुर को हमले में सीने के दाहिने हिस्से में चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्नत उपचार के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। उसने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में चार लड़के हमले के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम ने संदिग्धों का पता लगाया और उनमें से एक को कल्याणपुरी से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने तीन अन्य की संलिप्तता का खुलासा किया। बाद में सभी को पकड़ लिया गया।”

उन्होंने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि तुलबहादुर से झगड़ा करने से पहले नाबालिगों ने पास के पेपर मार्केट में शराब पी थी और इसी दौरान एक आरोपी ने अपने साथियों के उकसावे पर चाकू से हमला किया।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments