scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली: पूर्व विधायक ने विवाह समारोह में ‘आप’ विधायक पर हमला करने का आरोप लगाया

दिल्ली: पूर्व विधायक ने विवाह समारोह में ‘आप’ विधायक पर हमला करने का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैंट से दो बार विधायक रह चुके एक पूर्व विधायक ने क्षेत्र के मौजूदा ‘आप’ विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान पर बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक शादी समारोह में उन्हें धमकी देने और हमला करने का आरोप लगाया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 अप्रैल को पल्ला बख्तावरपुर रोड स्थित ब्रिस्टल फार्महाउस में हुई, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह एक शादी में शामिल होने गए थे।

सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक कादियान ने पिछले साल नवंबर में अपने बेटे के खिलाफ दर्ज पुलिस मामले को लेकर कथित तौर पर उनसे बहस की थी।

अपने बयान में सिंह ने आरोप लगाया कि कादियान ने उनके बेटे के खिलाफ मामले को लेकर धमकियां दीं और अपने साथियों के साथ मिलकर सार्वजनिक रूप से उन पर हमला किया तथा गाली-गलौज की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कादियान ने अपने बेटे से जुड़े एक मामले के संबंध में सुरेन्द्र सिंह को कथित तौर पर धमकाया और अपने साथियों के साथ मिलकर सिंह पर हमला किया तथा उनके साथ गाली-गलौज की।’’

सिंह की शिकायत पर अलीपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने की सजा), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 3(5) (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और कार्यक्रम स्थल के सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य मौजूद लोगों के बयानों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आरोपों के संबंध में कादियान या उनके कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

कादियान के बेटे और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ पिछले साल नवंबर में एक युवक पर कथित रूप से हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।

सिंह 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे। वर्ष 2020 में अपने निर्वाचन क्षेत्र से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने ‘आप’ छोड़ दी थी। ‘आप’ ने उनकी जगह कादियान को इस सीट से उम्मीदवार बनाया था।

भाषा देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments