नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर व्यावसायिक प्रतिष्ठान परिसर स्थित एक कार्यालय में बृहस्पतिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कार्यालय में रखी हुई करीब एक हजार किताबें जल गईं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगने की घटना अपराह्न करीब एक बजकल 50 मिनट पर हुई।
डीएफएस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और आग पर अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट तक काबू पा लिया गया।’’
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कुमार टावर स्थित ‘बुक सेमिनार’ कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली। कार्यालय के अंदर कोई व्यक्ति नहीं मिला। लगभग एक हजार किताबें जल गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट प्रतीत होता है।’’
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.