scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशदिल्ली : करीब तीन करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में वित्त कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार

दिल्ली : करीब तीन करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में वित्त कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा)दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित तौर पर 3.23 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में एक निजी वित्त कंपनी के 38 वर्षीय प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईओडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी विनय नेगी के रूप में की गई है। कंपनी की शिकायत के आधार पर जांच की गई और संलिप्तता पाए जाने पर नेगी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक कंपनी में नेगी के पास ग्राहकों को ऋण वितरित करने की जिम्मेदारी थी। हालांकि, ऋण रिकॉर्ड की जांच से खुलासा हुआ कि वास्तव में जिन लोगों को कर्ज दिया गया था, उन्हें राशि नहीं मिली थी।

बयान के मुताबिक नेगी ने उक्त राशि कथित रूप से स्वयं के और अपने सहयोगी अमित भंडारी के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी।

बयान के मुताबिक नेगी पर शुरू में 3.23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था, लेकिन जांच में खुलासा हुआ की गबन की गई कुल राशि पांच करोड़ रुपये तक हो सकती है।

पुलिस ने बताया कि बैंक विवरण से पता चला है कि नेगी ने धनराशि को अपने खातों में तथा भंडारी के खाते में स्थानांतरित किया, जो फिलहाल फरार है।

इस मामले में आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और गबन सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक अन्य आरोपी भंडारी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments