scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशहनुमान चालीसा, शाह-हीन बाग, आई लव यू अरविंद केजरीवाल, बजरंगी भाईजान जैसी सुर्खियों से भरे हैं हिंदी अखबार

हनुमान चालीसा, शाह-हीन बाग, आई लव यू अरविंद केजरीवाल, बजरंगी भाईजान जैसी सुर्खियों से भरे हैं हिंदी अखबार

अखबार ने कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने की भी चर्चा की है और लिखा है कि पार्टी के 63 उम्मीदवारों की ज़मानत भी जब्त हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के नतीजें आने के बाद बुधवार को सभी अखबार दिल्ली में आप की प्रचंड जीत की खबरों से पटे हुए हैं. दैनिक भास्कर ने हनुमान चालिसा की पंक्ति को अपनी हैडलाइन बनाया है. भास्कर ने हनुमान चालीसा की पंक्तियों को अपनी हेडलाइन बनाई है – जिसमें लिखा है आपन तेज सम्हारो आपै… तस्वीर है दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की.

दिल्ली के चुनाव में हनुमान की चर्चा खूब हुई और केजरीवाल को तो एक टीवी चैनल में चालीसा का पाठ भी किया था. अखबार ने भाजपा की नाकामी का विश्लेषण बॉक्स में इस हेडलाइन के साथ लगाया है: शाह-हीन बाग. अखबार ने कार्टून के जरिए भी नतीजो पर नज़र डाली गयी है.

केजरी-वॉल जो कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली से मज़बूत हुई है उससे टकराए भाजपा और कांग्रेस और मुंह में ये सवाल -मोटाभाई (अमित शाह).. ये दीवार टूटती क्यूं नहीं..?

वहीं, दैनिक जागरण कहता है कि फिर आप की हुई दिल्ली. सीटों और वोट प्रतिशत को ग्राफ के ज़रिए दिखाया गया है. साथ ही आई लव यू का अरविंद केजरीवाल को दिल्ली वासियों का संदेश और उनका शुक्रिया भी मास्टहैड के पास छापा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अमर उजाला ने इसे आप की आंधी बताते हुए आप की हैट्रिक की चर्चा भी की है. नतीजों का निचोड़ अखबार ने बजरंगी भाईजान शीर्षक से रखा है. साथ ही अखबार ने भाजपा की सारी ताकत झोंकने के बावजूद खराब नतीजो की चर्चा की है. अखबार ने जीत का जश्न मनाते आप कार्यकर्ताओं की तस्वीर भी लगाई है. होली इस बार आप के दफ्तर पर जल्दी दस्तक दे गई है ऐसा प्रतीत होता है- गुलाल के रंग में रंगे कार्यकर्ताओं की छवि पार्टी की खुशी दिखाती है.

हिंदुस्तान ने केजरीवाल की पत्नी के संग तस्वीर लगाई है और हैडलाइन दी है- केजरीवाल ने फिर झाडू फिराई. जीत और हार के कारणों को बॉक्स में अखबार ने छापा है और ग्राफिक्स के सहारे चुनावी नतीजों का विश्लेषण किया गया है.

अखबार के संपादक ने साथ ही अपनी कलम से आप की जीत का आंकलन करती त्वरित संपादकीय पेश किया है – केजरीवाल का संयमित राष्ट्रवाद और इस जीत के मायने.

वहीं, पंजाब केसरी का कहना है -62 सीटें देकर दिल्ली वाले बोले जमे रहो केजरीवाल. साथ ही अखबार ने कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने की भी चर्चा की है और लिखा है कि पार्टी के 63 उम्मीदवारों की ज़मानत भी जब्त हो गई.

share & View comments