नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बेदखल कर दिया है. हालांकि, मतगणना अभी भी जारी है, चुनाव आयोग (ईसीआई) के रुझानों से पता चलता है कि भाजपा बहुमत के 36 के आंकड़े को पार कर गई है. इस बीच, कांग्रेस किसी भी सीट पर बढ़त हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बारे में हर एक अपडेट यहां पढ़ें
7:30 pm: मोदी ने महामारी के दौरान AAP पर गलत प्राथमिकताएं तय करने का आरोप लगाया और कहा, “जब लोग कोविड के दौरान परेशान थे, तब AAP-दा शीश महल बनाने में व्यस्त थे.”
उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही का आश्वासन देते हुए कहा, “मैं गारंटी देता हूं कि केजरीवाल सरकार पर लाई गई CAG रिपोर्ट विधानसभा में पहले सत्र में ही पेश की जाएगी. हर घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा और लूट वापस करनी होगी.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक-एक करके अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. आज की कांग्रेस अपने सहयोगियों के एजेंडे छीनने और उनके वोट बैंक को छीनने में व्यस्त है.”
मोदी ने दिल्ली के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “दिल्ली भारत का गेट-वे है और इसलिए यह बेहतरीन बुनियादी ढांचे की हकदार है.”
उन्होंने यमुना प्रदूषण के बारे में आप के दावों की आलोचना करते हुए कहा, “आप-दा ने हरियाणा पर यमुना को ज़हर देने का आरोप लगाया. आप ने यमुना का अपमान किया है. मैंने यमुना को दिल्ली की पहचान बनाने की कसम खाई है.”
नदी को बहाल करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, “यमुना को साफ करना मुश्किल होगा और इसमें समय लगेगा, लेकिन मां यमुना के आशीर्वाद से हम कड़ी मेहनत करेंगे.”
आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “आप दा ने राजनीति बदलने का वादा किया था, लेकिन यह बेईमानी के अलावा कुछ नहीं निकला. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से जन्मी पार्टी के लिए वे (आप) भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए. लोगों ने एक बार फिर कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया है.”
7:10: pm: दिल्ली-एनसीआर के हर क्षेत्र में भाजपा की सरकार है. ‘‘पहली बार दिल्ली NCR के हर प्रदेश में भाजपा का शासन आया है. ये आज़ादी के बाद पहली बार हुआ है. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं. ये बहुत ही सुखद संयोग है.’’
पूर्वांचल के मतदाताओं को आभार जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल से मेरा अपनेपन का रिश्ता है. पूर्वांचल के लोगों ने प्यार और विश्वास की नई ऊर्जा दे दी, नई ताकत दे दी. इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का, पूर्वांचल के एक सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं.’’
7:05 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में नया इतिहास रच गया है.”
6:54 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.”
उन्होंने कहा, “मतदाताओं ने शॉर्टकट की राजनीति को खत्म कर दिया है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता और यमुना मैया के जयकारे के साथ शुरू की.
उन्होंने कहा, “आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है.”
मोदी ने दिल्लीवासियों को अपनी प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाते हुए कहा, “शहर ने हमें खुले दिल से प्यार दिखाया है और मैं तेज़ी से विकास के माध्यम से इस प्यार को लौटाऊंगा. हम पर आपका विश्वास एक कर्ज है जिसे हम विकास के साथ चुकाएंगे. यह एक ऐतिहासिक जीत है.”
6:30 pm: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और राष्ट्रीय राजधानी में अगली सरकार बनाने जा रही है.
भाजपा मुख्यालय में बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “भाजपा के प्रति लोगों का उत्साह वोटों में तब्दील हो गया. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों के नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसता है.”
नड्डा ने कहा, “उन्होंने कहा कि एक समय दिल्ली में ऐसी सरकार थी जिसका काम था लुकलुभावने वायदे करो और बाद में भूल जाओ, लेकिन भाजपा ने रिपोर्ड कार्ड की राजनीति को जन्म दिया. पीएम मोदी ने जो कहा था वो किया जो नहीं भी कहा था वो भी किया.”
उन्होंने कहा, “पिछले चुनाव में कूड़ों के ढेर पर खड़े होकर दिल्ली को साफ करने का वादा करने वाले लोगों ने घर-घर के आगे कूड़ों का ढेर लगा दिया. यह आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की फैक्टरी है और Encyclopedia है.”
6:20 pm: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जश्न और उत्साहपूर्ण जयकारों के बीच दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
अब से कुछ ही देर में प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets party workers and leaders present at the BJP headquarters to celebrate the party's victory in #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/jWywfSTYbC
— ANI (@ANI) February 8, 2025
6:05 pm: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “अगर हम इतिहास देखें तो अगर किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सज़ा दी है…जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों की वजह से ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं. वह (आप) सोचते हैं कि वह झूठ बोलेंगे और लोग उन पर विश्वास कर लेंगे…लोगों को वही करना चाहिए जो वो कहते हैं, लेकिन हमारा (आप) नेतृत्व यह भूल गया और जो वो कहते थे उससे भटक गया…मैं भाजपा को बधाई देती हूं. लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ वोट दिया है — और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए…”
#WATCH | On #DelhiElection2025, Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "If we see the history – if something wrong happens to any woman, god has punished those who commit that… It's because of the issues like water pollution, air pollution and the condition of the streets, that… pic.twitter.com/7pxLQZGesi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
5:50 pm: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वह दोनों (आप और भाजपा) एक जैसे हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार थी और राज्य में AAP की सरकार थी. 10 साल तक दोनों ही दिल्ली की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं. देखते हैं कि भाजपा दिल्ली द्वारा दिए गए अवसर का क्या उपयोग करती है. हम उनके काम का भी विश्लेषण करेंगे…”
कांग्रेस लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई है.
#WATCH | Sirsa, Haryana: On #DelhiElectionResults, Congress MP Kumari Selja says, "They both (AAP and BJP) are alike. There was BJP in Centre and AAP in State since 10 years and both are responsible for the plight of Delhi. Let us see what use will the BJP make of the opportunity… pic.twitter.com/cBjWZTwvDl
— ANI (@ANI) February 8, 2025
5:16 pm: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह और निर्मला सीतारमण भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं.
देखिए सूरज सिंह बिष्ट की तस्वीरें
5:02 pm: स्वराज इंडिया पार्टी के सह-संस्थापक और चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार न केवल पार्टी के लिए बल्कि पूरे विपक्ष के लिए झटका है.
उन्होंने कहा कि नतीजों से पार्टी के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अब यह केवल पंजाब तक ही सीमित रह गई है.
AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक यादव को 2015 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. यादव ने कहा कि यह उन सभी लोगों के लिए भी झटका है जो देश में वैकल्पिक राजनीति का सपना देखते थे.
4:45 pm: दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तेजतर्रार हिंदुत्व नेता कपिल मिश्रा ने AAP के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 से अधिक मतों से हराया.

करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह मिश्रा को टिकट दिया गया. भाजपा नेता ने 2020 में अपने उग्र भाषण को लेकर विवाद खड़ा किया था, जिसके बारे में कहा गया था कि इसी भाषण की वजह से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के थे. उनके इस बयान के लिए दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP और कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा था.
4:30 pm: दिल्ली में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली अब आप से मुक्त हो गई है.
“आप-दा’ मुक्त दिल्ली!
'आप-दा' मुक्त दिल्ली !
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। प्रत्येक बूथ पर अथक…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 8, 2025
4:20 pm: बीजेपी द्वारा एसपी से मिलकिपुर विधानसभा सीट जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा, “मिलकिपुर विधानसभा उपचुनाव स्पष्ट रूप से झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति का अंत होने का संकेत देता है, जो एक निर्णायक मोड़ को दर्शाता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, पिछले 11 वर्षों से सेवा, सुरक्षा, शासन और जनकल्याण पर केंद्रित काम ने इस जीत को संभव बनाया है.”
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा, “दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति को पूरी तरह से पराजित कर दिया गया है. अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी विकास, शासन और कल्याण योजनाओं से सफलतापूर्वक लाभ उठाएगी.”
4:05 pm: पूर्व दिल्ली मंत्री कैलाश गहलोत, जिन्होंने पिछले नवंबर में आप छोड़कर भाजपा जॉइन की थी, ने बिजवासन सीट पर 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी, आप के सुरेंद्र भारद्वाज ने 53,675 वोट प्राप्त किए.
कैलाश गहलोत पेशेवर रूप से वकील हैं और 2015 में आप के टिकट पर पहली बार दिल्ली विधानसभा से नजफगढ़ से चुने गए थे. सरकार में रहते हुए, उन्होंने वित्त, परिवहन, राजस्व, कानून और न्याय, और प्रशासनिक सुधार सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का नेतृत्व किया.
3:50 pm: असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों में जिन दो सीटों—मुसफराबाद और ओखला—से चुनाव लड़ रही थी, उन दोनों सीटों को हारने के लिए तैयार है.
मुसफराबाद से AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट, जो करावल नगर के मौजूदा विधायक हैं, और आप के अदील अहमद खान के बाद तीसरे स्थान पर रहे.
ओखला सीट से चुनाव लड़ रहे शिफा-उर-रहमान खान, आप के अमानतुल्लाह खान से 31,000 से अधिक वोटों से पीछे थे. अमानतुल्लाह खान ने 23 में से 16 दौर के मतदान के बाद लगभग 69,800 वोट प्राप्त किए.
3:35 pm: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर सीट से भाजपा के उमंग बजाज से 1,231 वोटों से हार गए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जनता का धन्यवाद किया कि उन्हें दो साल सेवा करने का मौका मिला.
“मैंने पूरी मेहनत की, और ये दो साल मेरे जीवन के सबसे अद्भुत वर्षों में से रहे. भले ही मैं यह चुनाव नहीं जीत सका, लेकिन मैं अपने सभी मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. उम्मीद है कि मैं कुछ अच्छा कर पाया और किसी भी कमी के लिए क्षमा चाहता हूं.”
3:30 pm: पूर्व दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा रॉय से 3,188 वोटों से हार गए. अधिवक्ता और दो बार की भाजपा पार्षद रॉय ने 49,594 वोट हासिल किए, जबकि भारद्वाज को 46,406 वोट मिले. 2025 के चुनाव से पहले भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश में मजबूत पकड़ बनाई थी, जहां उन्होंने 2015 और 2020 में जीत दर्ज की थी. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिखा रॉय को 16,809 वोटों के अंतर से हराया था.
2:40 pm: एक ऐसे चुनाव में जहां आप के कई बड़े नेता हार गए, पूर्व दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर सीट से 18,994 वोटों के अंतर से आसानी से जीत दर्ज की. उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ठ को 57,198 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के मोहम्मद इस्हाक खान को 8,797 वोट मिले.

2:30 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास की जीत हुई, सुशासन की जीत हुई. मैं भाजपा को मिले इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को नमन करता हूं. यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो.”
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
2:15 pm: आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे…”
2:00 pm: बीजेपी के दिल्ली में लौटने की तैयारी के साथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा कि दिल्ली के लोग “झूठे वादों” से “बहकाए” नहीं जा सकते.
“जनता ने गंदे यमुना, गंदा पीने का पानी, टूटी सड़कों, ओवरफ्लो होते नाले और हर गली में खुली शराब की दुकानों का जवाब अपने वोटों से दिया है. चाहे महिला सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों का आत्मसम्मान हो, या स्व-रोजगार के अनंत अवसर, अब दिल्ली मोदीजी के नेतृत्व में एक आदर्श राजधानी बनेगी.”
1:45 pm: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से लेकर सौरभ भारद्वाज तक, कई आप के दिग्गजों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना किया. 26 नवंबर 2012 से—वह दिन जब भारत के सबसे बड़े राजनीतिक विघटनकारी की शुरुआत हुई—से लेकर अब तक, सौरभ रॉय बर्मन आप के उत्थान और पतन का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हैं, पढ़ें उनकी रिपोर्ट.
1:20 PM: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से 47 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराया है. कांग्रेस की अलका लांबा तीसरे स्थान पर रहीं.
ECI ने AAP और बीजेपी की पहली जीत की घोषणा की.
शालीमार बाग में बीजेपी की रेखा गुप्ता ने AAP की बंदना कुमारी को 29,595 सीटों से हराया. दिल्ली कैंट में AAP नेता वीरेंद्र सिंह कादियान ने भाजपा के भुवन तंवर को 2029 वोटों से हराया.
1:11 PM: राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP उम्मीदवार ए. धनवती चंदेला को 18,190 वोटों से हराया.
वहीं, कोंडली सीट पर AAP के कुलदीप कुमार 61,792 वोटों से जीते. भाजपा की प्रियंका गौतम 6,293 वोटों से हारी.
1:00 PM:
दिल्ली चुनाव नतीजों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘जीतने वालों को मेरी बधाई’
12:55 PM: दिल्ली के नतीजों पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने वाली है…AAP की हार झूठ, छल और मुफ्तखोरी की राजनीति का अंत हो गया है…दिल्ली की समझदार जनता ने बहुत बड़ा फैसला किया है कि हमारे देश में कांग्रेस जीरो है…”
12:40 PM: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से हार गए हैं.
मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया. हम सभी ने कड़ी मेहनत की. लोगों ने भी हमारा साथ दिया, लेकिन, मैं 600 वोटों से हार गया. मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह क्षेत्र के लिए काम करेंगे.”
12:18 PM: पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से जुड़ नहीं सका…मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा.”
12:00 PM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी. समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए.
भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट’ पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया.
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम रुझानों के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से भाजपा 41 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सीट 29 पर आगे है.

11:45 AM: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त पर भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह बढ़त कालकाजी के लोगों की है. पिछले 10 सालों में कालकाजी के लोग खून के आंसू रोए क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ…”
#WATCH | On leading in the Kalkaji assembly constituency, BJP candidate Ramesh Bidhuri says, "I thank the people of Kalkaji. This lead is of the people of Kalkaji. In the last 10 years, the people of Kalkaji wept tears of blood because no development work was done in the… pic.twitter.com/iKI8E7wcT3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
यह भी पढ़ें: मोती नगर में BJP के हरीश खुराना AAP के मौजूदा विधायक शिवचरण गोयल से 5,757 वोटों से आगे
11:30 AM: तकरीबन पांच दौर की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से 3,869 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इस बीच, नई दिल्ली सीट पर सात राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के प्रवेश वर्मा फिर से आगे चल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल 238 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
11:13 AM: शुरुआती रुझानों के अनुसार, दिल्ली में भाजपा 27 साल का वनवास खत्म करने जा रही है.
देखिए पार्टी सांसद प्रवीण खंडेलवाल और प्रोफेसर बद्री नारायण ने 2025 के दिल्ली चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के पीछे के कारणों और AAP का मुकाबला करने की योजना के बारे में शंकर अर्निमेष के साथ की चर्चा.
11:00 AM: चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा का वर्तमान वोट शेयर लगभग 47% है, जबकि AAP के पास 43% और कांग्रेस के पास लगभग 7% है.
भाजपा के मुस्तफाबाद उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट, जिन्हें कपिल मिश्रा को समायोजित करने के लिए करावल नगर से टिकट नहीं दिया गया था, AAP के अदील अहमद खान के खिलाफ 16,181 वोटों से आगे चल रहे हैं. मुस्तफाबाद एक मुस्लिम बहुल सीट है. भाजपा एक अन्य मुस्लिम बहुल सीट-ओखला में भी आगे है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मुख्यमंत्री भाजपा का होगा, नाम पर निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा: वीरेंद्र सचदेवा
10:45 AM : जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में AAP विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से आगे चल रहे हैं
#DelhiElectionResults | AAP MLA candidate Manish Sisodia leads against BJP's Tarvinder Singh Marwah in Jangpura assembly cosntituency pic.twitter.com/pV1Hrvfbc3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान अयोध्या में मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए. उपचुनाव में वे समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं.
#WATCH | BJP candidate from Milkipur assembly constituency, Chandrabhanu Paswan offers prayers at a temple in Ayodhya. He is leading against Samajwadi Party's Ajith Prasad in the bypoll pic.twitter.com/kMHAxhvvGy
— ANI (@ANI) February 8, 2025
10:30 AM : शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने के संकेत पर पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है. वह ‘डबल इंजन’ की सरकार चाहते हैं.”
VIDEO | Delhi Assembly Election Results 2025: As early trends suggest lead for BJP, party spokesperson Gaurav Bhatia (@gauravbhatiabjp) says, “People of Delhi have shown trust in Modi ji’s guarantees. They want ‘double-engine’ government.”#DelhiElectionResults… pic.twitter.com/BkGCzouF5X
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
यह भी पढ़ें: हमारे और AAP के बीच फर्क यह है कि हमारे वादे में मोदी की गारंटी है — BJP दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा
10:15 AM : शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से 343 वोटों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से भाजपा के करनैल सिंह से 6,524 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
10:00 AM : दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “दिल्ली की जनता ने आशावादी होकर वोट किया है. लोगों ने देखा कि बीजेपी विभिन्न राज्यों में कैसे काम कर रही है, जहां उसकी सरकार है और इसकी तुलना दिल्ली से की और पीएम मोदी को वोट दिया…बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है…दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उनके पापों की सज़ा देने जा रही है…”
#WATCH | Delhi: On the early trends of the #DelhiElectionResult, BJP MP Praveen Khandelwal says, "The people of Delhi have voted optimistically. The people saw how the BJP is working in various states where it has the government and compared it to Delhi and voted for PM Modi…… pic.twitter.com/dHCnKTFRIA
— ANI (@ANI) February 8, 2025
पटपड़गंज में भाजपा के रविंदर सिंह नेगी आम आदमी पार्टी के अवध ओझा से 1,971 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ओखला में AAP के अमानतुल्लाह खान भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी से 2,260 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
शुरुआती बढ़त लेने के बाद ग्रेटर कैलाश में दूसरे दौर की मतगणना के बाद AAP के सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. भाजपा की शिखा रॉय 459 वोटों से आगे चल रही हैं.
9:46 AM : दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने शुरुआती रुझानों पर कहा, “मैं इन रुझानों का स्वागत करता हूं, लेकिन मैं नतीजों का इंतज़ार करूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी.”
9:30 AM : शुरुआती आधिकारिक रुझानों के अनुसार, भाजपा 28 सीटों पर और आप 9 सीटों पर आगे चल रही है.
नई दिल्ली निर्वाचन सीट से प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं और अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं.
9:15 AM : भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है — ECI
AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में BJP के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे हैं.
9:00 AM : शुरुआती रुझानों में भाजपा 33 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 23 सीटों पर और कांग्रेस 1 पर आगे चल रही है — सीएनएन न्यूज़18
शुरुआती रुझानों में कालकाजी सीट पर भाजपा के रमेश बिधूड़ी AAP की आतिशी और कांग्रेस की अलका लांबा से आगे चल रहे हैं.
8:50 AM : मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी और मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है…”
8:35 AM : नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “सभी एग्जिट पोल भाजपा की स्पष्ट जीत का संकेत दे रहे हैं. मैंने भगवान हनुमान और शनि से प्रार्थना की है कि वह भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने में मदद करें ताकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा काम कर सकें.” — पीटीआई
8:20 AM : घोंडा से बीएसपी विधायक उम्मीदवार सुंदर लोहिया ने कहा, “मैंने AAP उम्मीदवार गौरव शर्मा को अपना समर्थन दिया है. अगर कोई पार्टी डॉ. बीआर आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलती है तो वह आम आदमी पार्टी है.”
8:00 AM : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतपत्रों की गिनती शुरू हो चुकी है.
ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, “AAP को सत्ता से हटाने की हर कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद AAP के साथ है. मेरा मानना है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि AAP को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह सरकार बनाएगी…आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.” — ANI
7:45 AM : AAP नेता अनुराग ढांडा ने कहा, “इस बार लड़ाई किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे सिस्टम के खिलाफ थी…हमें उम्मीद है कि जनता ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.”
7:30 AM : बुधवार को जारी कम से कम छह एग्जिट पोल ने भाजपा को सत्तारूढ़ आप पर बढ़त दिलाई, जबकि एक अन्य ने मौजूदा और मुख्य प्रतिद्वंद्वी के बीच कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की. अगले दिन, दो अन्य एग्जिट पोल (एक्सिस माई इंडिया और टुडेज चाणक्य) ने भी भविष्यवाणी की कि भाजपा लगभग 27 वर्षों के अंतराल के बाद दिल्ली में सत्ता में लौट सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में ‘ब्रांड मोदी’ बनाम ‘ब्रांड केजरीवाल’ है, BJP के पोस्टरों में ‘मोदी की गारंटी’ लौटी