scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली की अदालत ने सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की अदालत ने सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने ईडी के आवेदन का विरोध करते हुए कहा था कि आरोपी पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं और उसकी हिरासत को और बढ़ाने का कोई आधार नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में चल रहे आप नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिकक हिरासत में भेज दिया गया है.

जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने ईडी के आवेदन का विरोध करते हुए कहा था कि आरोपी पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं और उसकी हिरासत को और बढ़ाने का कोई आधार नहीं है.

वहीं इससे पहले अदालत ने ईडी के अनुरोध पर सत्येंद्र जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ा दी थी.

एजेंसी की ओर से पेश हुए एडिशनल सालिसिटर जनरल (एएसजी) एस. वी. राजू ने अदालत को बताया था कि उनकी पूर्व हिरासत के दौरान ईडी ने कई स्थानों पर छापेमारी की थी और नकदी, दस्तावेज सहित कई अन्य दस्तावेज जब्त किए थे.

उन्होंने अदालत को बताया कि एजेंसी को कुछ दस्तावेजों के संदर्भ में जैन से और पूछताछ करने की जरूरत है.

इससे पहले, ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन. के. मट्टा ने अदालत को बताया था कि एजेंसी ने कथित धन शोधन मामले में जैन को गिरफ्तार किया था.

ईडी ने जैन (57) को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया था.

 

share & View comments