नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़े व्यवसायी ललित मोदी के रिश्तेदार समीर मोदी को बलात्कार के एक मामले में बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।
समीर मोदी को बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
एक सूत्र ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विपिन खरब ने सुनवाई के दौरान समीर मोदी को पांच लाख रुपये के मुचलके और अन्य शर्तों पर जमानत दे दी।
प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने समीर मोदी पर 2019 से बार-बार बलात्कार करने, धमकी देने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि समीर मोदी ने कथित तौर पर फैशन और लाइफस्टाइल उद्योग में करियर के अवसर देने के बहाने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और बाद में दिसंबर 2019 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उससे बलात्कार किया।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.