scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशतबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 इंडोनेशियाई नागरिकों को दिल्ली की अदालत ने दी जमानत

तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 इंडोनेशियाई नागरिकों को दिल्ली की अदालत ने दी जमानत

'प्ली बारगेन' के तहत आरोपी अपना अपराध स्वीकार करते हुए कमतर सजा का अनुरोध करता है. यह उन मामलो में दाखिल किया जा सकता है जिनमें अधिकतम सात साल की कैद हो सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को 150 इंडोनेशियाई नागरिकों को जमानत दे दी जिन पर वीजा प्रावधानों का उल्लंघन कर तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप है.

इसके अलावा उन पर मिशनरी गतिविधियों में अवैध रूप से शामिल होने और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का भी आरोप है.

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर ने विदेशियों को 10,000-10,000 रुपये के निजी मुचलके पर राहत दी.

आरोपियों के वकीलों असीमा मंडला, मंदाकिनी सिंह और फहीम खान ने कहा कि आरोपी बुधवार को ‘प्ली बारगेन’ आवेदन दाखिल करेंगे.

‘प्ली बारगेन’ के तहत आरोपी अपना अपराध स्वीकार करते हुए कमतर सजा का अनुरोध करता है. यह उन मामलो में दाखिल किया जा सकता है जिनमें अधिकतम सात साल की कैद हो सकती है.

इन विदेशियों ने मार्च में निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में भाग लिया था.

share & View comments