scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमानहानि मामले में कोर्ट ने दिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को पेश होने का आदेश

मानहानि मामले में कोर्ट ने दिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को पेश होने का आदेश

ट्विटर पर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का ये मामला अब कोर्ट में है और इसी मामले में केजरीवाल और सिसोदिया को 16 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मानहानि के एक मामले में कोर्ट में पेश होना है. सीएम और डिप्टी सीएम दोनों के ख़िलाफ़ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में कोर्ट ने ये समन जारी किया गया. विजेंद्र गुप्ता और गवाहों के बयान दर्ज करने का बाद ये समन जारी किया गया.

आपको बता दें, केजरीवाल और सिसोदिया ने विजेंद्र गुप्ता पर आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल होने का आरोप लगाया था. ये आरोप मई महीने में लगाए गए थे. जिसमें स्वयं सीएम ने एक पत्रकार से बातचीत के दौरान गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया को एक सप्ताह पहले कानूनी नोटिस भेज कर माफी मांगने को कहा था.

दरअसल, 18 मई को भाजपा नेता गुप्ता के उस ट्वीट के जवाब में किया था. जिसमें गुप्ता ने लिखा था, ‘चार मई को अरविंद केजरीवाल ने थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग आफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो. सीएम का निर्देश रोज़नामचे में है. यह ख़ुलासा मैंने किया था, जिससे आप को चुनावी लाभ नही मिला. इस बौखलाहट मे केजरीवाल कह रहे है कि पीएसओ, भाजपा को रिपोर्ट करता है.

गुप्ता के ट्वीट के जवाब में डिप्टी सिसोदिया ने लिखा था, ‘बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. विजेंदर गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना बीजेपी के पास पहुंच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है. इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं.’

इससे जुड़े एक ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने लिखा था, ‘भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है. लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा.’

ट्विटर पर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का ये मामला अब कोर्ट में है और इसी मामले में केजरीवाल और सिसोदिया को 16 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया गया है.

share & View comments