scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेश31 मार्च रात 12 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने बताया क्या-क्या रहेगा बंद

31 मार्च रात 12 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने बताया क्या-क्या रहेगा बंद

सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि प्राइवेट कंपनियों बंद रहेंगी. लेकिन उनके ऑफिस को खुला माना जाएगा और कंपनियों को अपने कर्मचारियों को सैलरी देनी होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम घोषणा की कि देश की राजधानी दिल्ली में शाम 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि अभी हालात उतने ख़राब नहीं हुए और अगर अभी सही कदम नहीं उठाए तो आगे स्थिति संभालने लायक नहीं रह जाएगी.

ऐसा कहते हुए उन्होंने चीन, इटली और ईरान जैसे देशों का नाम लिया, जिन्होंने समय रहते कदम नहीं उठाए. साथ ही उन्होंने ऐसे देशों की भी चर्चा की जिन्होंने समय से कदम उठा लिए. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अभी दिल्ली में कोरोना के 27 मामले हैं. 6 ट्रांसमिशन यानी ऐसे जो एक से दूसरे को हुए हैं और 21 विदेश से आने वालों के हैं.’

सीएम ने भरोसा दिलाया कि अभी ये राजधानी में ज़्यादा नहीं फैला. हालांकि, उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए कठिन कदम उठाने होंगे. इसी के बाद उन्होंने लॉकडाउन की घोषणा की. इसी के साथ दिल्ली का बॉर्डर इसके पड़ोसी राज्यों के साथ सील कर दिया जाएगा लेकिन ज़रूरी सुविधाएं मिलना जारी रहेंगी.

सीएम ने बताया कि क्या खुला और क्या बंद रहेगा

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

  • कोई पब्लिक गैदरिंग यानी लोगों के एक जगह इक्ट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी.
  • डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें चलेंगी ताकि जरूरी सुविधा देने वाले सरकारी कर्मचारी आ जा सकें.
  • सभी तरह के बाज़ार बंद रहेंगे. दिल्ली सटे सभी राज्यों के बॉर्डर सील होंगे. सिर्फ़ ज़रूरी सामान आने दिया जाएगा.
  • सभी तक की रेल और मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
  • दिल्ली में सभी विमान सुविधाएं बंद रहेंगी.
  • सभी कंस्ट्रक्शन और धार्मिक स्थान बंद रहेंगे.
  • पुलिस, जेल, फायर, राशन, बिजली का दफ्तर, पानी की सप्लाई, मुनसिपल सर्विस काम करेंगे.
  • दिल्ली विधानसभा बजट सत्र जारी रहेगा.
  • पे अकाउंट सर्विस जारी रहेगा.
  • प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया और टेलिकॉम इंटरनेट सेवाएं जारी रहेंगी.
  • खाने पीने से जुड़ी दुकाने, दुध के प्लांट खुले रहेंगे. रेस्टोरेंट से टेक अवे यानी खाना ले जाना अलाउड होगा.
  • केमिस्ट की दुकान, पेट्रोल पंप, जानवर के खाने की दुकानें खुली रहेंगी.
  • ऊपर लिखी सभी सुविधाओं से जुड़ी जुड़े ट्रंस्पोर्ट सर्विस जारी रहेगी.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि परिस्थिति के हिसाब इन चीज़ों को बदला जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति ये कहता है कि जरूरी काम देने वालों में शामिल है या ज़रूरी सामान खरीदने जा रहा है तो उसकी बात मान ली जाएगी. साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि कंपनियां, संस्थान बंद रहेंगे और लेकिन उनके ऑफिस को खुला माना जाएगा और कंपनियों को अपने कर्मचारियों को सैलरी देनी होगी. सीएम ने कहा कि भारत सरकार इस पर अलग से अपने ऑर्डर अलग से निकालेगी.

उन्होंने बेहद सख्ती से कहा कि जो भी दिल्ली के लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद थे. विपदा की इस घड़ी में दोनों के बीच अच्छा तालमेल नज़र आया.

आपको बता दें ,कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में धारा 144 लगा दी है. 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लागू रहेगा. धारा 144 के मुताबिक दिल्ली में कहीं भी समूह में इकट्ठा होना और प्रदर्शन करना गैर कानूनी होगा. पुलिस ने जानकारी दी है कि यह आज रात 09 बजे से लागू होगा.

दिल्ली-एनसीआर में पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) के आदेश के बाद दिल्ली मेट्रो को 31 मार्च तक के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है.

share & View comments