scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशदिल्ली कांग्रेस ने जारी की ‘पानी सच्चाई रिपोर्ट’, वॉटर सप्लाई को लेकर आप पर साधा निशाना

दिल्ली कांग्रेस ने जारी की ‘पानी सच्चाई रिपोर्ट’, वॉटर सप्लाई को लेकर आप पर साधा निशाना

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कांग्रेस सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार के समय 'गंदा पानी, पानी की कमी और सीवर जाम होने संबंधी समस्याओं की शिकायतें 209 प्रतिशत बढ़ गयी हैं.'

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शनिवार को ‘पानी सच्चाई रिपोर्ट’ जारी की और आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है. कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा कि पीने का पानी शहर में दुर्लभ वस्तु बन गया है.

चौधरी ने कहा, ‘राजधानी में जल संकट इतना गहरा हो गया है कि पहले से ही कोविड-19 महामारी की मार झेल रहे लोगों को रोजमर्रा के उपयोग के लिए पैसे देकर बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार के समय ‘गंदा पानी, पानी की कमी और सीवर जाम होने संबंधी समस्याओं की शिकायतें 209 प्रतिशत बढ़ गयी हैं.’

चौधरी ने दावा किया, ‘2013-14 में ऐसी शिकायतों की संख्या 55,455 थी, लेकिन 2020-21 में यह बढ़कर 1.71 लाख हो गयी है. ऐसे ही, 2014 से 2021 के बीच लीवर, किडनी और गैस्ट्रिक संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4.19 लाख हो गयी है और, इन बीमारियों से 19,238 लोगों की मौत हुई है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 


बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की कमी की वजह हरियाणा सरकार को बताया था. दिल्ली सरकार का कहना था कि हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं दे रही. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा था कि अगर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं दिया गया तो दिल्ली बीजेपी प्रमुख के यहां पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः हरियाणा ने जलापूर्ति बहाल नहीं किया तो दिल्ली BJP प्रमुख के पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा: आप


 

share & View comments