scorecardresearch
Monday, 17 March, 2025
होमदेशदिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय को मिला उसके आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल का नियंत्रण

दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय को मिला उसके आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल का नियंत्रण

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका आधिकारिक एक्स हैंडल, जिसे तत्कालीन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने सत्तारूढ़ होने वाली भाजपा सरकार को ‘‘ठीक से नहीं सौंपा था’’, अब बहाल कर लिया गया है।

पिछले महीने तब एक विवाद खड़ा हो गया था जब पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के कुछ ही दिन बाद ‘सीएमओ दिल्ली एक्स हैंडल’ का नाम बदलकर ‘‘केजरीवालएटवर्क’’ कर दिया गया था।

आठ फरवरी को घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतकर सत्ता हासिल कर ली थी। रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री बनीं।

भाजपा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाया था और उपराज्यपाल वी के सक्सेना से हस्तक्षेप की मांग की थी।

रेखा गुप्ता की अगुवाई वाले मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम दिल्ली के लोगों को सूचित करना चाहते हैं कि पिछली सरकार ने ‘सीएमओ हैंडल’ को ठीक से नहीं सौंपा था। ‘एक्स’ के नियमों के तहत, यह हैंडल अब मुख्यमंत्री कार्यालय के नियंत्रण में आ गया है। यह अब मुख्यमंत्री कार्यालय की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेगा।’’

इससे पहले सीएमओ ने ‘एक्स’ को पत्र लिखकर उसका आधिकारिक हैंडल बहाल करने के लिए कहा था।

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ ‘सीएमओ दिल्ली हैंडल’ का नाम बदलकर ‘केजरीवालएटवर्क’ करने और इसका इस्तेमाल अपने निजी पोस्ट के लिए करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा था कि ‘एक्स’ के पास अकाउंट स्वामित्व के लिए स्पष्ट नीति और कानूनी दिशा-निर्देश हैं।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments