scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशदिल्ली की मुख्यमंत्री ने अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए पोर्टल की शुरुआत की

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए पोर्टल की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की और कहा कि इस कदम से राजधानी में कारोबार करने में आसानी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर’ (एनआईसी) और दिल्ली सरकार द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह पोर्टल भवनों और अन्य प्रतिष्ठानों के लिए आवश्यक अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्रों के नवीनीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि वैधता अवधि के दौरान आवश्यक अनिवार्य वार्षिक स्व-प्रमाणन रिपोर्ट भी पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है।

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आवेदकों को उपयोगकर्ता-अनुकूल प्रणाली में चार बुनियादी विवरण प्रदान करने की आवश्यकता है – परिसर का पता, पैन, बिजली बिल पर ग्राहक खाता संख्या और पिछली अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र संख्या।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद पिछले आठ महीनों में दिल्ली सरकार ने शहर भर के व्यापारियों, नागरिकों और संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई सुधार लागू किए हैं।

उन्होंने कहा कि अग्नि परमिट, लाइसेंसिंग और अन्य वैधानिक अनुमोदनों से संबंधित प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है, अधिक पारदर्शी बनाया गया है तथा एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से एकीकृत किया गया है।

गुप्ता ने कहा कि इससे पहले, इसमें कई एजेंसियां ​​शामिल थीं, जिसके परिणामस्वरूप प्रक्रियागत देरी और लोगों को असुविधा होती थी।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments