(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को नवरात्र के अवसर पर एक सरकारी स्कूल में ‘कन्या पूजन’ किया।
उन्होंने लड़कियों से शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और बेहतर स्कूल बुनियादी ढांचे के बारे में बातचीत की।
रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में नवरात्र से संबंधित कन्या पूजन (कंजक) किया और छोटी बच्चियों को भोजन कराया तथा उन्हें उपहार भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘‘अष्टमी के शुभ दिन पर हमारी संस्कृति हमें छोटी कन्याओं की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। मैं पिछले 20 वर्षों से हर साल नवरात्र के दौरान कन्या पूजन करती आ रही हूं।’’
मुख्यमंत्री ने छात्राओं से बातचीत की और शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल तक पहुंच और स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार से जुड़ी उनकी चिंताओं पर चर्चा की।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.