scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशसीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली के कैब, ऑटो चालकों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

सीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली के कैब, ऑटो चालकों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में भारी वृद्धि के विरोध में कई कैब और ऑटो चालकों ने शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और किराए में संशोधन किए जाने की मांग की। उन्होंने मांग नहीं माने जाने पर 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी।

प्रदर्शनकारियों ने ओला और उबर कैब चालक भी थे जिन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी मांगों का ज्ञापन भी भेजा।

‘सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा कि सरकार को या तो सीएनजी की कीमतों में कटौती करनी चाहिए या किराए में संशोधन करना चाहिए।

राठौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा ”हम न्याय चाहते हैं। हमने केंद्र और शहर सरकार को 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है।”

उन्होंने कहा कि सीएनजी के दाम 70 रुपये किलो के करीब पहुंच गए हैं लेकिन कैब और ऑटो चालक अब भी पुराना किराया ले रहे हैं। चालकों के लिए सीएनजी की आसमान छूती कीमतों के साथ काम करना मुश्किल हो गया है।

राठौड़ ने कहा कि पिछले 7-8 वर्षों महंगाई बहुत बढ़ गई है, लेकिन फिर भी किराया नहीं बढ़ाया गया है।

अन्य ऑटो और टैक्सी यूनियन ने भी सीएनजी पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये की सब्सिडी देने की उनकी मांग पूरी नहीं होने पर 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत अब 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम है, पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमत में 13.1 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments