नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को घर में पलंग के बॉक्स के अंदर छिपाने के आरोप में एक कैब चालक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पलंग के बॉक्स के अंदर दीपा नाम की महिला का सड़ा-गला शव मिला।
पुलिस के अनुसार, दीपा नामक महिला की शादी पांच साल पहले आरोपी धनराज से हुई थी और दंपति द्वारका के डाबरी इलाके में किराए के मकान में रहते थे।
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद दीपा के पिता अशोक चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके दामाद ने उनकी बेटी की हत्या की है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम गठित की गईं और एक गुप्त सूचना के आधार पर धनराज को सोमवार को करनाल बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का उसके कार्यस्थल पर ही किसी व्यक्ति के साथ संबंध है।
अधिकारी ने बताया कि धनराज ने अपना अपराध कबूल कर लिया है तथा आगे की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि दंपति का दो वर्षीय बच्चा दीपा के मामा के पास रहता है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.