नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के त्रिनगर इलाके में 14 वर्षीय एक किशोर का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को उसके फोन पर एक वीडियो मिला जिसमें घटना रिकॉर्ड की गई थी और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या लड़का रील रिकॉर्ड करने का प्रयास कर रहा था और यह एक दुर्घटना थी, या उसने जानबूझकर अपनी जान ले ली।
यह घटना रविवार को तब सामने आई जब केशवपुरम पुलिस को दीप चंद बंधु अस्पताल (डीसीबीएच) से सूचना मिली कि एक लड़का अपने घर में पखे से लटका हुआ पाया गया, जिसकी पहचान कक्षा नौ के छात्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में लड़के को मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी के अनुसार, लड़का अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ रहता था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला कि लड़के ने पर्दे का इस्तेमाल करके पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी। उसने अपना मोबाइल फोन भी कुछ दूरी पर रखकर पूरी घटना का वीडियो बनाया।’
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्य फोरेंसिक जांच के लिए बरामद किए गए।
उन्होंने कहा, ‘शव को बीजेआरएम अस्पताल में रखा गया था, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।’
पुलिस ने कहा कि जांचकर्ता कई पहलुओं पर जांच कर रहे हैं, जिसमें यह संभावना भी शामिल है कि लड़का सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट करते समय यह प्रयोग कर रहा था।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि वह रील बनाने की कोशिश कर रहा था या यह आत्महत्या थी। फोन वीडियो और डिजिटल सामग्री का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया जा रहा है। वीडियो में पीछे से शोर या कोई आवाज नहीं आ रही है।’
पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और घटना के पीछे संभावित मकसद को समझने के लिए परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
भाषा सुमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.