नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले साल जहांगीरपुरी इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में भोला गिरोह के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘भोला गिरोह के सहयोगी रितिक(27) ने उमेश उर्फ पोता की हत्या कर दी, जिसका शव 26 दिसंबर को जहांगीरपुरी के जी-ब्लॉक के पास मिला था जिसपर चाकू से वार के कई निशान थे।’’
जांच से पता चला कि उमेश और रितिक के गुट (जिसमें सूरज उर्फ चिकना और एक किशोर भी शामिल था) के बीच विवाद हिंसा में बदल गया, जिसके परिणामस्वरूप उमेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने बृहस्पतिवार को शाह आलम बांध मार्ग से रितिक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान रितिक ने स्वीकार किया कि उसने बहस के बाद अपने छोटे भाई और सूरज के साथ मिलकर उमेश पर चाकू से वार किया था।
भाषा शुभम धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.