scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने 2025-26 के लिए सदन की आठ समितियों का गठन किया

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने 2025-26 के लिए सदन की आठ समितियों का गठन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधायी कार्यों का कुशल संचालन सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 की खातिर सदन की आठ समितियों का गठन किया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन समितियों में दो मौजूदा समितियों – कार्य मंत्रणा समिति और निजी सदस्यों के विधेयकों एवं संकल्पों संबंधी समिति के अलावा छह नयी समितियां शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि ये समितियां जवाबदेही को बढ़ावा देने के साथ ही विधायी निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

भाजपा विधायक नीरज बैसोया सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के अध्यक्ष हैं जबकि सूर्य प्रकाश खत्री याचिका समिति के अध्यक्ष हैं। इन समितियों में विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक भी सदस्य हैं।

भाषा देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments