(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में जान गंवाने वालों के प्रति दिल्ली विधानसभा में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई।
सदस्यों ने इस घटना में जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।
बादल फटने की घटना के कारण आई बाढ़ से तबाह पहाड़ी गांव धराली से बुधवार को एक शव बरामद किया गया, जबकि 150 लोगों को बचाया गया। लापता लोगों की तलाश भारी चुनौतियों के बीच फिर से शुरू हो गई। लापता लोगों में हर्षिल के निकटवर्ती शिविर के 11 सैन्यकर्मी भी शामिल हैं।
विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज को भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी।
मलिक का निधन मंगलवार को हो गया।
भाषा राजकुमार सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.