नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए सोमवार को अंतिम प्रयास करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो किए।
दोनों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से कस्तूरबा नगर और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो किए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कस्तूरबा नगर में रोड शो करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त को वोट देने की अपील की।
दत्त का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के रमेश पहलवान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नीरज बसोया से है।
केरल के वायनाड से सांसद वाद्रा ने अपने रोड शो के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का अभिवादन किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा के साथ कालकाजी में प्रचार किया।
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख गांधी का रोड शो निर्वाचन क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में हुआ और इसका उद्देश्य मुख्यमंत्री व ‘आप’ उम्मीदवार आतिशी और दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लांबा के समर्थन में वोट मांगना था। बिधूड़ी भाजपा उम्मीदवार हैं।
वर्ष 1998 से 2013 तक 15 वर्षों तक दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व में शासन करने वाली कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले दो चुनाव में काफी खराब रहा और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.