scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव: 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनी तैनात

दिल्ली विधानसभा चुनाव: 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनी तैनात

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली में बुधवार को हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 30,000 से अधिक पुलिसकर्मियों एवं अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनी को तैनात किया गया है।

विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जहां आम आदमी पार्टी (आप) अपने शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार लगातार जीत की उम्मीद कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस वापसी की उम्मीद कर रही हैं।

इस चुनाव में दिल्ली के करीब 1.56 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप देने वाले इस मुकाबले में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

करीब 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी, ​​त्वरित प्रतिक्रिया दल, ‘स्ट्राइकिंग टीम’ और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (एसपीएनओ दिल्ली विधानसभा चुनाव) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के सभी कर्मी स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव पूर्व व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई हैं और दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ कर्मचारी शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदान स्थल पर हैं।’’

उन्होंने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिनमें से 150 कंपनी सीएपीएफ की और 70 कंपनी 10 अलग-अलग राज्यों की हैं। इसके अलावा, 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी, 9,000 होमगार्ड और दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।

श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ दिल्ली की सभी 65 सीमा चौकियों को पहले ही सील कर दिया गया है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि सात जनवरी से तीन फरवरी तक दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 1,076 मामले दर्ज किए हैं और 34,250 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है।

विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘ये मामले सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर तीन फरवरी तक दर्ज किए गए हैं। तीन फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। हमारी टीम ने 469 अवैध हथियार और 513 कारतूस जब्त किए हैं और 491 लोगों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।’’

पुलिस ने 1,10,093 लीटर शराब भी जब्त की है और 1,381 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी के कारण पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में 177 लोगों को गिरफ्तार किया और 77.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 196.602 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करने के साथ 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए।

भाषा सुरभि संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments