scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली विधानसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे BJP विधायक, सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

दिल्ली विधानसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे BJP विधायक, सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा सदस्यों से सिलेंडर बाहर ले जाने को कहा और सवाल किया कि सुरक्षा के बावजूद वे सदन में सिलेंडर कैसे ले आए

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र के पहले ही दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे और बढ़ते प्रदूषण को लेकर विधायको ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.

 

विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा सदस्यों से सिलेंडर बाहर ले जाने को कहा और सवाल किया कि सुरक्षा के बावजूद वे सदन में सिलेंडर कैसे ले आए ?

इस ‘चूक’ का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर सुरक्षाकर्मियों को अपने कक्ष में बुलाया.

हालांकि, दिल्ली सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कथित हस्तक्षेप को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा सदस्यों के बीच बहस के बाद सदन की बैठक को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया था.

वही बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन मंगलवार तक स्थगित आकर दिया.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण में अवैध एवं अवांछित बाधा तथा हस्तक्षेप’ पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की थी.


यह भी पढ़ें: ‘ऑन द स्पॉट जस्टिस’, दूसरा पक्ष सुने बिना एक्शन लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं हरियाणा के गृहमंत्री


share & View comments