scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशभारतीय करेंसी के नोटों पर हो भगवान गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर, केजरीवाल ने PM को लिखा पत्र

भारतीय करेंसी के नोटों पर हो भगवान गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर, केजरीवाल ने PM को लिखा पत्र

भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि देश को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ‘हमारे देवी और देवताओं के आशीर्वाद’ के साथ ही काफी प्रयास करने की आवश्यकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भारतीय करेंसी के नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के फोटो छापने की मांग की

अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- ‘मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए.’

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने पत्र में कहा कि, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और आजादी के 75 साल बाद भी वह विकासशील देशों की सूची में है.’

केजरीवाल ने पत्र में लिखा, ‘एक ओर जहां सभी देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो वहीं हमें देवताओं का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयासों का फल मिल सकें.’

उन्होंने आगे कहा है कि, ‘सार्वजनिक रूप से उन्होंने जो ये मांग उठाई है उसे लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए.’

केजरीवाल की इस मांग ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है.

भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि देश को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ‘’हमारे देवी और देवताओं के आशीर्वाद’ के साथ ही काफी प्रयास करने की आवश्यकता है.

केजरीवाल की इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उसने इसे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर आप का ‘घिनौना हिंदू विरोधी चेहरा’ छिपाने की नाकाम कोशिश बताया है.


यह भी पढ़ें: मिलिए उन तीन भारतीयों से जिनकी जांच की वजह से गूगल पर 1,338 करोड़ रुपये का एंटी-ट्रस्ट जुर्माना लगा


share & View comments