scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशदिल्ली: मुठभेड़ के बाद प्रिंस तेवतिया गैंग से जुड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली: मुठभेड़ के बाद प्रिंस तेवतिया गैंग से जुड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में सोमवार को मुठभेड़ के बाद प्रिंस तेवतिया गिरोह से जुड़े एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात करीब दो बजे उस समय हुई जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने मनोज हथौड़ी को रोका।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मोटरसाइकिल पर सवार मनोज को रुकने के लिए इशारा किया गया लेकिन वह रुकने के बजाए भागने की कोशिश करने लगा। पीछा किए जाने के दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जवाबी गोलीबारी में मनोज के दाहिने पैर में गोली लग गई और घायल होते ही उसे काबू में कर लिया गया। पुलिस को उसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद हुई।

अधिकारी ने कहा कि घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि प्रिंस तेवतिया गिरोह के प्रमुख सदस्य मनोज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

प्रिंस तेवतिया गिरोह दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में जबरन वसूली, हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध के लिए कुख्यात है। पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments