scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे पर मई में 'फुल बॉडी स्कैनर' का परीक्षण शुरू होगा

दिल्ली हवाई अड्डे पर मई में ‘फुल बॉडी स्कैनर’ का परीक्षण शुरू होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर मई में ‘फुल बॉडी स्कैनर’ का परीक्षण शुरू होगा। हवाई अड्डे के संचालक ‘डायल’ ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

‘डायल’ ने कहा कि चार स्कैनर खरीदे गए हैं, जिनमें से दो टर्मिनल 1 और दो टर्मिनल 3 पर लगाए गए हैं। इन स्कैनर से हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय कम होने की उम्मीद है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘इन मशीनों के लिए आईटी इंटरफेस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीन से चार महीने का परीक्षण पूरा होने पर बीसीएएस के नेतृत्व वाली समिति निष्कर्षों का मूल्यांकन करेगी। पूर्ण पैमाने पर कार्यान्वयन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी।’

स्कैनर में 70 से 80 गीगाहर्ट्ज के बीच संचालित होने वाली मिलीमीटर-वेव तकनीक का उपयोग होगा।

‘डायल’ ने कहा कि पारंपरिक एक्स-रे स्कैनर के विपरीत ये स्कैनर विकिरण उत्सर्जित नहीं करते हैं, जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं और चिकित्सा प्रतिरोपण वाले व्यक्तियों समेत सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित हैं।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के नवीनतम दिशानिर्देशों के बाद स्कैनर का परीक्षण मई में शुरू होगा।

भाषा

शुभम जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments