नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) बैंकॉक से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर पहुंचे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 6.08 करोड़ रुपये मूल्य का हीरा जड़ित सोने का हार बरामद किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने 12 फरवरी को बैंकॉक से यहां पहुंचे एक भारतीय यात्री के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया।
दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सामान की विस्तृत जांच और यात्री की तलाशी लेने के बाद 40 ग्राम वजन का हार बरामद हुआ, जिसकी कीमत 6,08,97,329 रुपये (6.08 करोड़ रुपये) है।
विभाग ने कहा कि बरामद हार सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है तथा व्यक्ति को अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अन्य घटना में, सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को बैंकॉक से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे तीन यात्रियों के पास से बड़ी संख्या में दुर्लभ वन्यजीव बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने रविवार देर रात 1:35 बजे बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे तीन भारतीय यात्रियों को रोका और उनके सामान की जांच के दौरान दुर्लभ वन्यजीव बरामद किया।
दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बरामद वन्यजीवों के साथ यात्रियों को अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.