scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशनेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए पहुंचेंगे दिल्ली AIIMS

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए पहुंचेंगे दिल्ली AIIMS

राष्ट्रपति पौडेल (78) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक महीने के भीतर दूसरी बार मंगलवार को यहां के एक अस्पताल (टीयू टीचिंग अस्पताल) में भर्ती कराया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की तबीयत बगड़ने पर बुधवार को इलाज के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रपति पौडेल (78) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक महीने के भीतर दूसरी बार मंगलवार को यहां के एक अस्पताल (टीयू टीचिंग अस्पताल) में भर्ती कराया गया था.

‘काठमांडू पोस्ट’ ने राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार किरन पोखरेल के हवाले से बताया कि पौडेल नयी दिल्ली स्थित एम्स में उपचार कराएंगे.

खबर के मुताबिक, पौडेल को बुधवार सुबह एयर एम्बुलेंस के जरिये भारत ले जाया जाएगा.

मंगलवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल, उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड़का सहित अन्य नेताओं ने पौडेल का हालचाल जाना था.

पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पौडेल ने पेट में दर्द की शिकायत की थी.


यह भी पढ़ेंः गुरु अर्जन देव, जिनकी शहादत ने सिख धर्म की दिशा ही बदल दी


 

 

share & View comments