scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली : किशोर पर ब्लेड से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : किशोर पर ब्लेड से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा)दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर 19 वर्षीय एक लड़के पर ब्लेड से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कमल (24) के रूप में हुई है जो प्रताप नगर का निवासी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को पांच अप्रैल को हिंदू राव अस्पताल से मारपीट के एक मामले के संबंध में आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारदार हथिया से किये गए हमले में पीड़ित प्रताप नगर निवासी अंकित के चेहरे और गर्दन के दाहिने हिस्से पर चोटें आई है और उसका इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के बयान के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई जब आरोपी उसके पास आया और नशीले पदार्थ खरीदने के लिए पैसे की मांगने लगा।

अधिकारी ने बताया कि जब अंकित ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो कमल ने अचानक उसके चेहरे पर ब्लेड से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया,‘‘पीड़ित के बयान के अनुसार हत्या के प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सात अप्रैल को जाल बिछाकर आरोपी को प्रताप नगर स्थित उसके आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी डकैती, चोरी और आबकारी अधिनियम तथा स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत पांच मामलों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ गुलाबी बाग में मामले दर्ज हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments