scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली: लहसुन की फली जैसे दिखने वाले पैकेट में छिपाई गई 60 ग्राम कोकीन बरामद, दो गिरफ्तार

दिल्ली: लहसुन की फली जैसे दिखने वाले पैकेट में छिपाई गई 60 ग्राम कोकीन बरामद, दो गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में लहसुन की फली जैसे दिखने वाले पॉलीथीन के पैकेट में छिपाई गई लगभग 60 ग्राम कोकीन बरामद की और इस सिलसिले में नाइजीरिया के एक नागरिक समेत दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अंकित कुमार (25) और चिमेजी फैबिय चिडोलु उर्फ ​​फैबियन (29) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि वे कथित तौर पर रहमान उर्फ ​​रेमंड के निर्देशों पर काम कर रहे थे। अधिकारी के अनुसार, रहमान को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह का प्रमुख व्यक्ति माना जाता है। वे एक विदेशी फोन नंबर के माध्यम से यह काम कर रहे थे।

सरोजिनी नगर थाने की एक टीम 14 अप्रैल की रात लीला होटल गोल चक्कर के पास नियमित गश्त पर थी कि तभी उसने एक सफेद कार को चौकी की ओर आते देखा।

अधिकारी ने बताया कि रुकने का इशारा किए जाने पर चालक ने कथित तौर पर भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि वाहन की तलाशी लेने पर इसमें से छिपाकर रखी गई लहसुन की फली जैसी दिखने वाली 25 पॉलिथीन मिलीं।

पुलिस ने बताया कि जांच करने पर इस पदार्थ के कोकीन होने का पता चला जिसका वजन 34 ग्राम था।

इसने कहा कि वाहन चालक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मादक पदार्थ की तस्करी में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments