scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशबांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के न्योते पर भारत यात्रा पर आयेगा

बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के न्योते पर भारत यात्रा पर आयेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के सत्तारूढ़ दल अवामी लीग का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाजपा के दृष्टिकोण एवं कामकाज को समझने के लिए रविवार से चार दिवसीय भारत यात्रा पर आयेगा।

प्रतिनिधिमंडल भाजपा के निमंत्रण पर छह से नौ अगस्त तक भारत की यात्रा करेगा।

भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने शनिवार को कहा, ‘‘ ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत बांग्लादेश अवामी लीग का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के निमंत्रण पर छह अगस्त से नौ अगस्त तक भारत की यात्रा करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा का उद्देश्य दोनों दलों के बीच संवाद को बढ़ाना तथा प्रतिनिधिमंडल को भाजपा के दृष्टिकोण एवं कामकाज से अवगत कराना है।’’

चौथाईवाले ने कहा कि इस यात्रा के दौरान अवामी लीग के प्रतिनिधि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे।

भाजपा के अनुसार, अवामी लीग के प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश के मंत्री मुहम्मद अब्दुर रज्जाक, हसन महमूद, सांसद अरोमा दत्ता और मेरिना जहान और पार्टी के संगठन सचिव सुजीत रॉय नंद शामिल हैं।

नड्डा ने पिछले साल पार्टी के 43 वें स्थापना दिवस पर पार्टी के विदेश संपर्क के लिए ‘भाजपा को जानें’ पहल की घोषणा की थी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments