scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशश्रीनगर से उड़ानों में विलंब, खरगे व अन्य सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे

श्रीनगर से उड़ानों में विलंब, खरगे व अन्य सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे

Text Size:

श्रीनगर/नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर से उड़ानों में विलंब के कारण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उसके कई अन्य सांसद बजट सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण के अवसर पर उपस्थित नहीं रह सकेंगे।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी हालांकि अभिभाषण के दौरान मौजूद रहेंगी।

सूत्रों ने कहा कि सीपीपी अध्यक्ष संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहले संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इससे पहले रमेश ने कहा, ‘‘खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में विलंब हो रहा है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे जी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद आज सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे।’’

कांग्रेस पार्टी के अधिकांश नेता सोमवार को श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में शामिल थे। ऐसे में संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार को बुलायी सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस से कोई मौजूद नहीं था।

पार्टी के वरिष्ठ सांसद नसीर हुसैन को बैठक में शामिल होना था लेकिन भारी हिमपात के कारण श्रीनगर से सभी उड़ानों के रद्द होने की वजह से वह बैठक में भाग नहीं ले पाए थे।

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी।

बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी।

भाषा हक गोला प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments